Saturday, April 27th, 2024

बीई के दो राउंड में अब तक 22 हजार से अधिक एडमिशन

डिप्लोमा करने में 8583 ने दिखाई दिलचस्पी

भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) द्वारा कराई जा रही काउंसलिंग के सेकंड राउंड में 12वीं व जेईई मेन की मेरिट दोनों के आधार पर एडमिशन किए जा रहे हैं। इस राउंड का सोमवार को अंतिम दिन था, इसमें 12,500 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है। वहीं इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए 8583 स्टूडेंट्स ने ही दिलचस्पी दिखाई है। इस तरह दोनों चरणों में 40,908 विद्यार्थियों का आवंटन हुआ था जिसमें से 22,507 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। अब मंगलवार से सीएलसी राउंड के पंजीयन व सत्यापन शुरू होंगे।

बीई की 56082 सीटों व डिप्लोमा की 28093 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। दूसरे चरण की काउंसलिंग 13 अक्टूबर से शुरू की गई थी, जो सोमवार को समाप्त हो चुकी है। दूसरे राउंड में 15,641 विद्यार्थियों को आवंटन जारी किया गया था। पहले व दूसरे राउंड को मिलाकर कुल 33,514 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए थे। जबकि 37,210 ने चॉइस फिलिंग की थी।

एमबीए में 7784 व एमसीए में 257
डीटीए द्वारा कराई जा रही काउंसलिंग में एमबीए में 11193 व एमसीए में 1129 विद्यार्थियों ने अब तक प्रवेश ले लिया है।  एमबीए की 23919 सीटों के लिए 12718 विद्यार्थियों ने चॉइस फिलिंग की थी, इनमें से 12703 को कॉलेज आवंटन किए गए हैं। वहीं एमसीए की 2810 सीटों के लिए 1382 विद्यार्थियों ने चॉइस फिलिंग की थी, इनमें से 1380 को कॉलेज आवंटन किए गए हैं।

फैक्ट फाइल

  • बीई कालेजों की संख्या :   152
  • कुल सीटें  : 56082
  • कॉलेजों में मौजूद ब्रांच : 789
  • पहले राउंड में अलाटमेंट : 25,267
  • पहले राउंड में प्रवेश : 10,007
  • दूसरे राउंड में अलाटमेंट : 15,641
  • दूसरे राउंड में प्रवेश : 12,500
  • दोनों चरणों में कुल प्रवेश  : 22,507
  • खाली सीटों की संख्या : 33,575

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

8 + 11 =

पाठको की राय